Haryana Accident : महाकुंभ जा रहे साधुओं की गाड़ी का एक्सीडेंट, किलोमीटर स्कीम की बस ने मारी टक्कर; 4 घायल
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 20 फरवरी
जींद में पानीपत रोड पर साधुओं की बुलेरो गाड़ी को किलोमीटर स्कीम की बस ने टक्कर मार दी। इस दौरान 4 साधु घायल हो गए। वहीं दो की हालत गंभीर देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक तहसील के राजगिरी, विनोद गिरी, बरेली के नरेश गिरी, ड्राइवर राहुल तीन दिन पहले गोगामेड़ी से दर्शन कर प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे। शाम 5 बजे के करीब जींद से पानीपत रोड पर निर्जन गांव के पास रोडवेज में शामिल किलोमीटर स्कीम की एक बस ने ओवरटेक करते हुए साधुओं की बुलेरो गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी।
डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची
इस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। इसमें चारों साधु व ड्राइवर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने साधुओं को गाड़ी से निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची। यहां राजगिरी और विनोद गिरी की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
नरेश गिरी ने बताया कि उन्हें 26 फरवरी को शिवरात्रि पर कुंभ स्नान के लिए जाना था। उनकी गाड़ी कम स्पीड में थी, लेकिन किलोमीटर स्कीम बस के ड्राइवर की लापरवाही के कारण उनके साथ हादसा हुआ है। बस का नंबर भी उन्होंने नोट कर लिया है। मामले की शिकायत पुलिस को दी जाएगी।