Haryana Accident News : जींद में चलती गाड़ी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू लेकिन जलकर हुई राख
जसमेर मलिक/जींद, 17 फरवरी (हप्र)
Haryana Accident News : जींद में सोमवार दोपहर को चलती गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी के आगे बोनट के अंदर से धुआं उठा तो चालक ने तुरंग गाड़ी रोक दी और नीचे उतर कर दूर चला गया लेकिन तभी आग भड़क गई।
मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी चालक ने डायल 112 और फायर ब्रिगेड को कॉल की। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि गाड़ी 50 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी थी और इसके अंदर रखा सामान भी जल गया।
गनीमत यह रही कि समय रहते गाड़ी में बैठे दो युवक सुरक्षित उतर गए। बता दें कि सोमवार दोपहर को पौने दो बजे जींद की अजमेर बस्ती निवासी यश व अभिमन्यु शहर से टाटा इंडिगो सीएस गाड़ी में अपने घर की तरफ जा रहे थे। रजबाहा रोड जेडी-7 पर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने पहुंचे थे कि गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लगा।
दोनों ने तुरंत गाड़ी को रोक दिया और खिड़की खोलकर नीचे उतर गए। दोनों नीचे उतरे ही थे कि गाड़ी के अगले हिस्से में आग भड़क उठी। तभी डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछारें शुरू कर दी और करीब 15 से 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।
मौके पर पहुंची डायल 112 गाड़ी पर पुलिस सब इंस्पेक्टर सरोज ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वो तुरंत पहुंच गई थी। गाड़ी को नुकसान हुआ है। गाड़ी में बैठे दोनों युवा सुरक्षित हैं।