Haryana Accident : नूंह में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी की दर्दनाक मौत; पंचायत समिति सदस्य गंभीर घायल
गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए, जिसे लोग ‘खूनी मार्ग’ के नाम से जानते हैं, ने एक बार फिर निर्दोष जिंदगियां निगल लीं। सलंबा गांव के पास पेट्रोल पंप के समीप हुए भीषण हादसे में गांधी ग्राम घासेड़ा निवासी मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में पंचायत समिति सदस्य तारीफ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नल्हड़ स्थित राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन व पुलिस को बार-बार चेताने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए गए। लगातार हादसों के चलते लोग इस मार्ग को "खूनी मार्ग" कहने लगे हैं। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।