Haryana Accident : समालखा में जीटी रोड़ पर भीष्ण हादसा; कैंटर ने मारी कार व बाइक को टक्कर, एक व्यक्ति की हालत गंभीर
Haryana Accident : शुक्रवार सुबह गीता आश्रम के पास नेशनल हाइवे पर एक भीष्ण सड़क हादका हो गया जिसमे कैंटर व ट्रक की टक्कर से कार के परखचे उड़ गए,लेकिन कार चालक मामूली रूप से घायल हुआ,वही कैंटर की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाकर घायलो को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। तथा हाइड्रा मशीन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को रोड़ से हटाकर ट्रैफिक को सुचारू किया गया।
मिली जानकारी अनुसार, समालखा निवासी कार चालक गौरव (27 वर्ष) सुबह घर से काम के लिए जीटी रोड़ स्थित तारा एंकलेव कालोनी की ओर जा रहा था। सर्विस रोड़ बंद होने की वजह से जीटी रोड़ पर रांग साइड से निकलने लगा तो सामने से आ रहे एक कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर लगते ही कार घूम गई। इससे पहले कार चालक संभल पाता पीछे से एक ट्रक ने ठोक दिया। इसी दौरान कार को टक्कर मारकर भागने लगा तो सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक टक्करा गई।
बाइक कैंटर के अगले पहिये के नीचे आकर क्षतिग्रस्त हो गई। समालखा निवासी बाइक सवार गंगा शरण (55 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है। लेकिन कार चालक गौरव को मामूली चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कार चालक व बाइक सवार को एंबुलेंस मंगवाकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे पानीपत के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
उधर चार वाहनो के आपस मे टक्कराने से जीटी रोड़ पर जाम की लग गया, लेकिन समालखा चौकी पुलिस के साथ साथ ट्रैफिक पुलिस ने पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया ओर हाइड्रा मशीन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को जीटी रोड़ से हटाकर ट्रैफिक को दुरूस्त किया। ट्रैफिक इंचार्ज कुलदीप ने बताया कि उन्हे सड़क हादसे की सूचना मिली थी। जहा कार व बाइक को टक्कर मारने के बाद कैंटर चालक व परिचायक मौके से फरार हो गए। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बाइक सवार की हालात गंभीर है।
सड़क दुर्घटना के लिए एनएचएआई व उपमंडल प्रशासन जिम्मेदार
शहर के जाने माने आरटीआई एक्टिविस्ट पी पी कपूर ने शुक्रवार को जी टी रोड़ पर गीता आश्रम के सामने हुई भीषण दुर्घटना के लिए सीधे तौर पर एनएचएआई व उपमंडल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। कपूर ने कहा कि अगर समय रहते सर्विस रोड़ से बरसाती पानी व गंदे पानी की निकासी की होती तो यह हादसा न होता। उन्होने गत 18 जुलाई को एनएचएआई, सीएम विंडो, एसडीएम समालखा व नगर पालिका अधिकारियों को लिखित शिकायतें दी गई थी,लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। समालखा के विधायक व क्षेत्रीय सांसद को तो जन समस्याओं से कोई लेना देना ही नहीं है।