Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Accident : ओढ़ा रोड पर सड़क दुर्घटना में दादी-पोते की मौत, पति-पत्नी घायल

रामां पंजाब से फतेहाबाद दिवाली की मिठाई देकर लौट रहा था परिवा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Haryana Accident : रामां पंजाब में दिवाली की मिठाई देकर फतेहाबाद लौट रहे एक परिवार के दादी-पोता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों की पहचान करीब 4 वर्षीय जय जिंदल व पीना जिंदल निवासियान फतेहाबाद के रूप में हुई है। जबकि पति-पत्नी घायल हो गए। जिन्हें कालांवाली व ओढ़ां के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू की। इसके अलावा दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। हालांकि घटना के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है।

Advertisement

जानकारी अनुसार फतेहाबाद में स्टेशनरी का काम करने वाले मानव जिंदल अपनी पत्नी सोनाली जिंदल, बेटे जय जिंदल और मां पीना जिंदल के साथ अपनी बहन को रामां पंजाब में दिवाली पर्व को लेकर मिठाई देकर फतेहाबाद वापिस लौट रहे थे। मानव जिंदल कार चला रहे थे और उनकी पत्नी सोनाली जिंदल आगे बैठी हुई थी। जबकि बेटा जय जिंदल अपनी दादी पीना जिंदल की गोद में बैठा हुआ था। जैसे ही वो कालांवाली-ओढ़ां रोड पर माईनर के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटी खाने के बाद कार माईनर की बुर्जी पर जाकर गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार मानव जिंदल व उनकी मां पीना जिंदल को ओढ़ा के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जबकि सोनाली जिंदल व उनके बेटे जय जिंदल को कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां पर जय जिंदल और पीना जिंदल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि मानव जिंदल व सोनाली जिंदल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

Advertisement

उक्त मामलें की जांच शुरू कर दी है- कार्यकारी थाना प्रभारी

कार्यकारी थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। परिजनों के बयान पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। दोनों शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और सोमवार को सिविल अस्पताल सिरसा में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Advertisement
×