Haryana Accident : हांसी में युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिजनों की तलाश में जीआरपी
हांसी, 12 फरवरी
Haryana Accident : हांसी में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक युवक-युवती ने रामायण रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जीआरपी पुलिस को जब घटना की सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक पर मिले शवों में युवक का आधा चेहरा और एक पैर कटा हुआ पाया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
दोनों की नहीं हुई शिनाख्त
जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि गार्ड के अनुसार युवक-युवती ने एक साथ गले लगकर रेल के सामने कूद कर छलांग लगाई है। अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है और उनके बीच के संबंध की भी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस दोनों के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। परिवार के सदस्यों के मिलने के बाद उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस
यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही दोनों मृतकों की पहचान स्थापित करने की कोशिश में है।