ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana 10th Board : शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बोले - 10वीं का बोर्ड रहेगा लागू, भले ही नई शिक्षा नीति के तहत दिया गया हो विकल्प

गर्मियों की छुट्टियो में ट्रांसफर ड्राईव तीन से चार चरणों में कर ली जाएगी पूरी
Advertisement

भिवानी, 29 मई (हप्र)

Haryana 10th Board : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत हरियाणा प्रदेश ना केवल इसे लागू करने वाला पहला प्रदेश बना है बल्कि उद्यमिता का सैलेबस लागू करने के मामले में भी हरियाणा पहला राज्य बनने जा रहा है। इस योजना के तहत 9वीं से 12वीं तक कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को उद्यमिता के सैलेबस के तहत तीन माह की ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

Advertisement

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने वीरवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इसके लिए शिक्षा विभाग में मीटिंगों का दौर चल रहा है तथा देश में सबसे पहले इसे लागू करने का कार्य हरियाणा राज्य करेगा। इसके लिए सैलेबस बनकर तैयार हो चुका है।

इस मौके पर उन्होंने बिजली, पानी, रोड़ व अन्य व्यक्तिगत 15 परिवाद सुने, जिनका 9 का मौके पर ही निपटान किया तथा 6 परिवादों को अगली मीटिंग के लिए रख लिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के तकनीकी विश्वविद्यालयों के प्रशिक्षण के बाद 95 से 96 प्रतिशत तक प्लेसमेंट मिलती है, जो देश में बढ़ाकर 100 प्रतिशत तक किया जाएगा। देश में महाराष्ट्र व हरियाणा राज्य ही ऐसे है, जहां प्लेसमेंट का प्रतिशत 95 प्रतिशत से ऊपर है।

उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टी में शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिए गए है कि हर स्कूल की छत को साफ किया जाएगा, ताकि आने वाले बरसात के सीजन में सरकारी स्कूलों की छतों पर पानी ना ठहरे तथा उनका रख- रखाव बेहतर रह सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में तबादला नीति को लेकर कार्य किया जा रहा है तथा जून माह में ड्राईव को ओपन करके तीन से चार चरणों में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान तबादले कर दिए जाएंगे।

वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत राज्य सरकारों को 10वीं कक्षा का बोर्ड रखने या ना रखने का विकल्प है। ऐसे में हरियाणा राज्य 10वीं का बोर्ड रखेगा तथा हर वर्ष परीक्षाएं होंगी। वही शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाए गए 5 लाख टेबलेट के मामले पर बोलते हुए कहा कि इन टेबलेट को प्रयोग में रखना है या नहीं, इसका निर्णय आने वाली मीटिंग में लिया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने हरियाणा प्रदेश में नए बनने वाले जिलों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि इसको लेकर केबिनेट की मीटिंग में चर्चा हुई है तथा जिलों की जनसंख्या व उनकी भौगोलिक स्थिति को देखते हुए नए जिलों के निर्माण के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था बेहतर रहे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की बोर्ड की परीक्षाओं के सरकारी स्कूलों का परिणाम प्राईवेट स्कूलों से बेहतर रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग के कर्मचारी, अधिकारी व शिक्षक शाबाशी के पात्र है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाने वाले लोगों को कहा कि इस प्रकार के लोग अपने आप के भी नहीं है, जो राष्ट्र हित के मुद्दों पर राजनीति करते है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल का 3 लाख एकड़ पानी पंजाब को अपने छोटे भाई हरियाणा को देना चाहिए, जो कि बहकर पाकिस्तान की तरफ जा रहा है।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana 10th BoardHaryana Education MinisterHaryana GovernmentHaryana New Education Policyharyana newsHindi Newslatest newsMahipal DhandaNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार