मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जॉर्जिया से गोल्ड मेडल जीतकर आये प्रताप स्कूल के हर्ष का भव्य स्वागत

खरखौदा (सोनीपत), 25 अक्तूबर (हप्र) जॉर्जिया के बाटुमी शहर में आयोजित इंटरनेशनल वुशु कप में प्रताप स्कूल के हर्ष सिंह ने 80 किग्रा भार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। शुक्रवार को इंदिरा...
नयी दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचने पर गोल्ड मेडलिस्ट हर्ष का स्वागत करते एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, पूर्व विधायक बलराज कुंडू व अन्य। -हप्र
Advertisement

खरखौदा (सोनीपत), 25 अक्तूबर (हप्र)

जॉर्जिया के बाटुमी शहर में आयोजित इंटरनेशनल वुशु कप में प्रताप स्कूल के हर्ष सिंह ने 80 किग्रा भार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Advertisement

शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने पर हर्ष सिंह का सांसद रामवीर सिंह बिधूडी, पूर्व विधायक बलराज कुंडू, वुशु एसोशिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ सोहेल अहमद व प्रताप स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने भव्य स्वागत किया।

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने हर्ष सिंह द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि इससे पहले कई मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रताप स्कूल के वुशु खिलाड़ी अब तक 22 बार इंटरनेशनल व 230 बार नेशनल मेडल जीतकर नाम रोशन कर चुके हैं। स्कूल परिसर में स्वागत मौके पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नंबरदार, उपप्राचार्य नरेश कुमार, वुशु कोच विनोद गुलिया, हर्ष सिंह के पिता दलशेर सिंह समेत स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।

Advertisement