ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हर्ष कुमार ने होडल की जनता की करोड़ों की जमीन हड़पी : उदयभान

पत्रकारवार्ता में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पूर्व मंत्री पर साधा निशाना
होडल में पत्रकारों से बातचीत करते हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान।  -निस
Advertisement

होडल, 21 मई (निस)

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने होडल के महारानी किशोरी कन्या महाविद्यालय की जमीन पर कब्जा करने का पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार पर आरोप लगाया। उदयभान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गांव होडल की करोड़ों रुपये की 107 एकड़ जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करके कॉलेज की स्थापना की गई। जब इस कॉलेज की स्थापना की गई थी, उस समय होडल के निवासियों से उनकी बेटियों को मुफ्त पढ़ाने का वायदा किया गया था, लेकिन आज होडल चौबीसी के नागरिकों को कॉलेज में पढ़ने के लिए लाखों रुपये देने पड़ते हैं। हर्ष कुमार बताएं कि उन्होंने किससे जमीन खरीद कर कॉलेज का निर्माण किया है। नगर परिषद को इस जमीन का मुटेशन अपने नाम चढ़वा कर कॉलेज को कब्जे में ले लेना चाहिए। उन्होंने नगर परिषद की चेयरपर्सन के पति शिशपाल सौरोत द्वारा पूर्व मंत्री पर जमीन कब्जाने का आरेाप लगाए जाने पर कहा कि उनको मुख्यमंत्री नायब सैनी के आगमन पर मंच पर इस जमीन को कब्जाने की बात कहनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने इस बात को मंच से नहीं उठाया। अपनी जमीन को बचाने के लिए ही हर्ष कुमार द्वारा भाजपा में शामिल हेाने की घोषणा की गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री तक कॉलेज के नाम पर जमीन हड़पने की शिकायत पहुंचने पर उन्होंने उसे भाजपा में शामिल कराना तो दूर इसके घर पर चाय तक पीना गवारा नहीं समझा। उदयभान ने सरकार से मांग की कि महारानी किशोरी प्राइवेट कॉलेज को सरकारी कॉलेज में तब्दील करके इस क्षेत्र की बेटियों को कम पैसे में पढ़ाने में सरकार सहयोग करे। इस संदर्भ में हर्ष कुमार से सम्पर्क करने पर उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news