मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सती स्थल पर लगा हरितस गौत्र का वार्षिक मेला

राजौंद में पूंडरी रोड स्थित सती स्थल पर हरितस गौत्र के वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। मेले में दूर-दूर से आए हरित गौत्र के लोगों ने सती पर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि बरसों पहले...
राजौंद में सती स्थल पर पूजा करने आए हरित गौत्र के लोग।-हप्र
Advertisement

राजौंद में पूंडरी रोड स्थित सती स्थल पर हरितस गौत्र के वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। मेले में दूर-दूर से आए हरित गौत्र के लोगों ने सती पर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि बरसों पहले यहां दादी हेमवती और बाबा अनंत पाल ने समाधि ली थी। इसके बाद से हर वर्ष यहां हरितस गौत्र के लोग पूजा करने आते हैं। आज के दिन हरियाणा के अतिरिक्त पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, चंडीगढ़ से भी लोग मन्नत मांगने आते हैं। महीपाल शर्मा ने बताया कि सती स्थल पर जल्द ही भव्य धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। इस निर्माण में हरित फाउंडेशन का भी सहयोग रहेगा। इसके लिए फाउंडेशन से जुड़े लोग सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दीवाली से अगले दिन यहां भारी मेला लगता है, जिसमें परिवार के लोग हिस्सा लेते हैं और एक-दूसरे का कुशलक्षेम पूछते हैं। इस अवसर पर मनोज गौड़ एडवोकेट, राम कुमार हरित, शिवपाल हरित, पवन शर्मा, शीशपाल, कपिल शर्मा, मूल चंद शर्मा, संजीव हरित, मन्नू पहलवान, सतीश हरित सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments