हरिकेश पपोसा को मिला कला रत्न अवार्ड
कुरुक्षेत्र, 14 जुलाई (हप्र) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी में कार्यरत कर्मचारी हरिकेश पपोसा को उनके कला, संस्कृति और समाज सेवा के प्रति समर्पण को लेकर 12 जुलाई को दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कला रत्न अवार्ड से इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश,...
Advertisement
कुरुक्षेत्र, 14 जुलाई (हप्र)Advertisement
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी में कार्यरत कर्मचारी हरिकेश पपोसा को उनके कला, संस्कृति और समाज सेवा के प्रति समर्पण को लेकर 12 जुलाई को दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कला रत्न अवार्ड से इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, रविंद्र सहित अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर कलाकार हरिकेश पपोसा ने अवार्ड की उपलब्धि को लेकर सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर समाजसेवी जयभगवान सिंगला, डॉ. अजय जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
Advertisement
×