कांवड़ यात्रा के चलते बदला हरिद्वार की बसों का रूट
सावन में चल रही कांवड़ यात्रा के कारण सोनीपत से हरिद्वार जा रही बसों के रूट में बदलाव किया गया है। अब बसें पानीपत की बजाय करनाल से होते हुए जाएंगी। बसों के रूट बदले जाने के बाद दूरी बढ़ने से रोडवेज ने किराये में भी 65 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब सोनीपत से हरिद्वार तक यात्रा के लिए रोडवेज की बस में 335 रुपये चुकाने होंगे। सोनीपत बस अड्डे से हरिद्वार के लिए 3 बसों का संचालन किया जा रहा है। पहले ये बसें पानीपत के सनौली और कैराना मार्ग से होते हुए जाती थीं। कांवड़ यात्रा के चलते नेशनल हाईवे-709एडी (पानीपत-हरिद्वार) पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। यही वजह है कि बसों को अब करनाल मार्ग से होकर भेजा जा रहा है। रोडवेज बस के किराये में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। अब कुल किराया 335 रुपये तय किया गया है। सोनीपत बस अड्डे से पहली बस सुबह 5 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी। दूसरी बस सुबह 10:20 बजे और तीसरी बस दोपहर 12 बजे रवाना होगी। अधिकारियों का कहना है कि सावन में हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसे में बस सेवाओं को जारी रखते हुए उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक मार्ग से भेजना जरूरी है। यात्रियों को समय पर जानकारी देने के लिए बस स्टैंड पर सूचना बोर्ड लगाए गए हैं और बस स्टॉफ को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जीएम रोडवेज, संजय कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखे हुए रोडवेज ने बसों के रूट में बदलाव किया है। रूट पहले से लंबा हेने के कारण किराए में भी वृद्धि की गई है।
धार्मिक स्थलों के लिये अतिरिक्त बसें चलाई जा रहीं
Advertisementरोडवेज की तरफ से धार्मिक स्थलों पर बसों का विशेष परिचालन किया जा रहा है। रोडवेज ने प्रयागराज महाकुंभ में बस सेवाओं के बेहतर संचालन किया। करीब 1 महीने तक रोजाना अग्रिम बुकिंग से साथ बसें चलाई गईं। मार्च में फाल्गुन मेले के दौरान सोनीपत से खाटू श्याम मंदिर तक एक माह तक सीधी बस सेवा चलाई गई थी। सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार के लिए बस भेजी जा रही थीं। अब सावन में हरिद्वार रूट पर रोडवेज का विशेष फोकस है। आवश्यकता पड़ने पर रूट पर बसों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।