ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरबिलास हत्याकांड : लोगों ने लगाया अग्रसेन चौक पर जाम

सरिता धीमान/निस नारायणगढ़, 25 जनवरी नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या करने से गुस्साए लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार सुबह अग्रसेन चौक पर जाम लगा दिया। लोगों ने...
नारायणगढ़ में अग्रसेन चौक पर जाम लगाते लोग। -निस
Advertisement

सरिता धीमान/निस

नारायणगढ़, 25 जनवरी

Advertisement

नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या करने से गुस्साए लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार सुबह अग्रसेन चौक पर जाम लगा दिया। लोगों ने गिरफ्तारी न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। प्रदर्शन में बसपा तथा इनेलो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, किसान यूनियन के पदाधिकारी, आढ़ती व भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। मृतक के परिजनों ने स्थानीय युवक वेंकट पर हत्या की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए उसे व उसके साथियों को तुरंत गिरफ्तार किये जाने की मांग की।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगने की सूचना मिलने पर डीएसपी नारायणगढ़ सूरज चावला पुलिस अधिकारियों समेत मौके पर पहुंचे और कार्यवाही का आश्वासन दिया लेकिन प्रदर्शनकारी व परिजन एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद एसपी सुरेन्द्र भौरिया मौके पर पहुंचे व मृतक के परिजनों से बात की। एसपी ने बताया कि पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं जो कल रात से कार्रवाई में जुटी हैं। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि चाहे किसी की छोटी भूमिका ही रही हो, किसी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि आरोपियों की सूचना देने वाले को 2 लाख रुपये का ईनाम दिया जायेगा व उसका नाम गुप्त रखा जायेगा। एसपी के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने जाम खोल दिया व शाम को रज्जू माजरा में हरबिलास रज्जूमाजरा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Advertisement