मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Harayana News : पानीपत में 6 वर्षीय बच्ची विधि की हत्या की ब्लाइंड वारदात का पर्दाफाश, साइको किलर महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

साइको किलर महिला इससे पहले खुद के 3 वर्षीय बेटे, ननद की 9 वर्षीय बेटी व चचेरे भाई की 6 वर्षीय बेटी की पानी में डूबोकर कर चुकी है हत्या
पीएनपी 1पी- पानीपत सचिवालय में एसपी भूपेंद्र सिंह मीडिया को जानकारी देते हुए व पीछे पुलिस गिरफ्त में खडी है हत्या आरोपी महिला।
Advertisement

Harayana News : पानीपत के गांव नौल्था में एक दिसंबर को हुई 6 वर्षीय बच्ची विधि की हत्या की ब्लाइंड वारदात का पुलिस ने पर्दाफास कर साइको किलर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला की पहचान सोनीपत के गांव भावड निवासी पूनम पत्नी नवीन के रूप में हुई है। आरोपी पूनम रिश्ते में मृतक बच्ची विधि की चाची लगती है।

आरोपी पूनम के पति नवीन व मृतक बच्ची के पिता संदीप चचेरे भाई है। एसपी भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को जिला सचिवालय में मीडिया को बताया कि सोमवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि नौल्था गांव में मकान में पानी के टब में 6 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि बच्ची का शव मकान की पहली मंजिल पर बने स्टोर रूम के अंदर पानी से भरे प्लास्टिक टब में औधे मुंह मिला है, सिर डूबा हुआ था पैर बाहर थे। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और बच्ची के शव का सिविल अस्पताल में बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement

एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना किया। बच्ची के दादा पाल सिंह निवासी गांव भावड़ हाल वेस्ट राम नगर सोनीपत की शिकायत पर थाना इसराना में हत्या का केस दर्ज किया। गांव नौल्था में उसकी पत्नी ओमपति के रिश्ते में भाई सतपाल के बेटे अमन की शादी थी। वह, पत्नी ओमपति, बेटा संदीप, पुत्रवधू राखी, पोती विधि और पौता दिव्य (10 माह) शादी में आए थे। मैं व बेटा संदीप 1 दिसंबर को बारात में चले गए। फोन आया कि पोती विधि गुम हो गई है।

पोती विधि घर में पहली मंजिल पर बने स्टोर रूम में पानी से भरे प्लास्टिक टब में औधे मुंह मिली। उसे लेकर इसराना मेडिकल कॉलेज पहुंचे, डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि डीएसपी नवीन संधू के नेतृत्व में सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार को जांच सौंपी। पुलिस टीम ने बुधवार को वारदात का पर्दाफास कर साइको किलर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया।

आरोपी की पहचान सोनीपत के भावड़ गांव निवासी महिला पूनम पत्नी नवीन के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी पूनम ने बच्ची विधि की पानी में डूबोकर हत्या करना स्वीकारा। आरोपी महिला ने बताया उसकी वर्ष 2019 में सोनीपत के भावड़ गांव निवासी नवीन के साथ शादी हुई थी। पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी पूनम को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

आरोपी महिला, इससे पहले खुद के बेटे व दो बच्चियों की कर चुकी है हत्या

साइको किलर आरोपी महिला ने बताया कि वह इससे पहले जनवरी 2023 में सोनीपत के गांव भावड़ में अपने खुद के 3 वर्षीय बेटे शुभम व ननद की 9 वर्षीय बेटी इशिका की घर पर बने पानी के टेंक में डूबोकर हत्या कर चुकी है। परिजनों को शक ना हो इसलिए उसने इशिका के साथ अपने बेटे शुभम की हत्या की थी। अगस्त 2025 में अपने मायके गांव सिवाह में चचेरे भाई की 6 वर्षीय बेटी जिया की घर पर बनी पानी की टंकी में डूबोकर हत्या की थी।

परिजनों ने बच्ची की इत्तेफाकिया मौत मानकर संस्कार कर दिया था। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया उसको सुंदर बच्चियां को देख चिड़ होती थी। आरोपी महिला शादी में नौल्था गई थी। अमन की बारात निकली तो मेहमान घर से बाहर थे। उसने टब में विधि की गर्दन डूबोकर हत्या कर दी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana crime newsharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार
Show comments