Hansi Water Shortage : हांसी में बूंद-बूंद को तरसे लोग, सड़को पर उतरी जनता का विधायक निवास के पास फूटा गुस्सा
पंकज नागपाल/हांसी, 29 मई
Hansi Water Shortage : हांसी में पानी की भीषण किल्लत को लेकर वीरवार को लोगों ने प्रदर्शन किया। शहर के वार्ड 23 में पानी न मिलने से नाराज लोगों ने विधायक निवास से महज कुछ कदम की दूरी पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने हांसी बरवाला रोड़ को हिसार चुंगी के पास जाम कर दिया, जिस वजह से वहां जाम लग गया।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष तनुज खुराना ने किया। इस दौरान लोगों ने पार्षद और जल आपूर्ति विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए जमकर नाराजगी जाहिर की। जाम लगने की सूचना पाकर पुलिस कर्मचारी नरेश कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। तनुज खुराना ने बताया कि उन्होंने पानी संकट को लेकर पहले ही विधायक से बात की थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
लोगों का कहना है कि कई दिनों से पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा, जिससे घरों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा। बदबूदार पानी आ रहा महिलाओं का कहना है कि उनके घरों में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा। जबकि वार्ड के अन्य हिस्सों में पानी की सप्लाई हो रही है।
लोगों ने कहा कि कभी कभार पानी आ रहा है वह भी बदबूदार होता है जो किसी काम में नहीं लिया जाता। मजबूरन उन्हें जाम का सहारा लेना पड़ा। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शाम तक पानी की सप्लाई बहाल करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों की गारंटी के बाद ही लोगों ने जाम खोला और प्रदर्शन खत्म किया।
बॉक्स हुड्डा सेक्टर 6 में दूषित पेयजल आपूर्ति से लोगों में भारी आक्रोश
शहर के हुड्डा सेक्टर 6 में दूषित पेयजल की आपूर्ति होने से लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सेक्टर 6 में पेयजल संकट बना हुआ है और जल आपूर्ति विभाग द्वारा सेक्टर में जो पानी की सप्लाई की जा रही है। वह दूषित होने के कारण लोगों को गंदा पानी मिल रहा है सेक्टर के लोगों ने कहा कि घरों में सप्लाई किया जा रहा पानी कितना गंदा आ रहा है कि इसे पीना तो दूर इस पानी से नहाया भी नहीं जा सकता। सेक्टर वासियों ने सेक्टर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सेक्टर के लोग विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।