Hansi News : करंट लगने से युवक की मौत,लोहे की पाइप हाई वोल्टेज लाइन से टकराई, 8 साल का बच्चा भी झुलसा
पंकज नागपाल/हांसी, 8 जून
Hansi News : हांसी के नजदीकी गांव ढाणी राजू में शनिवार को एक हादसा हो गया। शेड लगाने के लिए मकान की छत पर सामान चढ़ाते समय 29 वर्षीय युवक पवन अचानक 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गांव ढाणी राजू निवासी पवन अपने पड़ोसी राजेश के घर पर शेड लगवाने का काम कर रहा था। मिस्त्री के आने से पहले वह सामान छत पर चढ़ा रहा था। हादसा उस समय हुआ जब पवन लोहे की पाइप को ऊपर खींच रहा था। इसी दौरान पाइप ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से टकरा गई और वह तेज करंट की चपेट में आ गया।
मकान मालिक का 8 वर्षीय बेटा भी झुलसा
इस हादसे में मकान मालिक राजेश का आठ वर्षीय बेटा आरुष भी करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। फिलहाल उसे हांसी सामान्य अस्पताल लाए जहां से उसे रेफर कर दिया गया। फिर उसे हांसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
तीन बहनों का इकलौता भाई था पवन
मृतक पवन अविवाहित था और अपने परिवार में तीन बहनों का इकलौता भाई था। हादसे के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है। पवन की मां पहले ही गुजर चुकी थी और बहनों की शादी कर रखी है। अब पीछे सिर्फ अकेले पिता रह गए हैं।
शव को सामान्य अस्पताल में रखा गया
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पवन के शव को हांसी के सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।