मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Hansi News : हांसी में उमरा माइनर का रजवाहा टूटा; खेतों में भरा पानी, फसलें डूबीं

अधिकारी के न आने पर किसानों में रोष
फोटो कैप्शन - रजवाहा टूटने से खेतों में बह रहा पानी।
Advertisement

Hansi News : हांसी में सोमवार सुबह हांसी के नजदीक उमरा और पुट्ठी रोड पर स्थित उमरा माइनर (रजवाहा) टूटने से आसपास के खेतों में पानी भर गया और किसानों की कपास, बाजरा सहित कई फसलें जलमग्न हो गईं। अचानक हुए इस हादसे से किसानों के खेतों के साथ-साथ ट्यूबवेल इंजन, सोलर पंप और अन्य कृषि उपकरण भी पानी में डूब गए।

मौके पर मौजूद किसान लीलूराम ने बताया कि रजवाहा सुबह करीब 7 बजे टूटा था, मगर अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान अधिकारियों व बेलदार को फोन किया गया, लेकिन बेलदार ने छुट्टी पर होने और एग्जाम देने के लिए बाहर जाने की बात कह दी।

Advertisement

किसान ओमप्रकाश मलिक ने बताया कि टूटे रजवाहे से उनकी ढाणी के पास पानी तेजी से फैल रहा है और घरों में घुसने की स्थिति बन गई है। किसानों का कहना है कि अगर समय पर मरम्मत नहीं की गई तो फसलें पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगी। अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने और लापरवाही बरतने से किसानों में भारी नाराजगी है।

उनका कहना है कि एक तरफ पहले ही मौसम की मार से फसलें प्रभावित हो रही हैं और अब सिंचाई विभाग की लापरवाही से उनकी मेहनत पानी में डूब रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत टूटे रजवाहे की मरम्मत कराने और हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHansi NewsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार