Hansi News : हांसी में उमरा माइनर का रजवाहा टूटा; खेतों में भरा पानी, फसलें डूबीं
Hansi News : हांसी में सोमवार सुबह हांसी के नजदीक उमरा और पुट्ठी रोड पर स्थित उमरा माइनर (रजवाहा) टूटने से आसपास के खेतों में पानी भर गया और किसानों की कपास, बाजरा सहित कई फसलें जलमग्न हो गईं। अचानक हुए इस हादसे से किसानों के खेतों के साथ-साथ ट्यूबवेल इंजन, सोलर पंप और अन्य कृषि उपकरण भी पानी में डूब गए।
मौके पर मौजूद किसान लीलूराम ने बताया कि रजवाहा सुबह करीब 7 बजे टूटा था, मगर अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान अधिकारियों व बेलदार को फोन किया गया, लेकिन बेलदार ने छुट्टी पर होने और एग्जाम देने के लिए बाहर जाने की बात कह दी।
किसान ओमप्रकाश मलिक ने बताया कि टूटे रजवाहे से उनकी ढाणी के पास पानी तेजी से फैल रहा है और घरों में घुसने की स्थिति बन गई है। किसानों का कहना है कि अगर समय पर मरम्मत नहीं की गई तो फसलें पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगी। अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने और लापरवाही बरतने से किसानों में भारी नाराजगी है।
उनका कहना है कि एक तरफ पहले ही मौसम की मार से फसलें प्रभावित हो रही हैं और अब सिंचाई विभाग की लापरवाही से उनकी मेहनत पानी में डूब रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत टूटे रजवाहे की मरम्मत कराने और हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।