ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hansi News: पूजा सामग्री बहाने गया किशोर लापता, नहर में भिवानी पुल के पास मिली चप्पल

हांसी ,29 मई (पंकज नागपाल/निस) Hansi News: हांसी की राम सिंह कॉलोनी में रहने वाले 15 वर्षीय संदीप के नहर में गिरने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बुधवार शाम करीब 6 बजे संदीप अपने घर...
संदीप की फाइल फोटो।
Advertisement

हांसी ,29 मई (पंकज नागपाल/निस)

Hansi News: हांसी की राम सिंह कॉलोनी में रहने वाले 15 वर्षीय संदीप के नहर में गिरने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बुधवार शाम करीब 6 बजे संदीप अपने घर से सिवानी फीडर नहर में पूजा की सामग्री बहाने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा।

Advertisement

वीरवार सुबह परिजनों को नहर में तैरती हुई संदीप की चप्पल दिखाई दी, जिससे अनहोनी की आशंका गहरा गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने नहर में संदीप की तलाश शुरू कर दी है।

संदीप के पिता रमेश ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। जिनमें छोटा बेटा संदीप बुधवार शाम को घर से पूजा सामग्री नहर में बहाने के लिए आया था। ऐसा प्रतीत होता है कि उसका पांव फिसलने से वह नहर में गिर गया। सुबह उसकी चप्पल पानी में तैरती हुई मिली थी।

घटना हांसी भिवानी रोड पर पुल के पास सिवानी फीडर नहर की है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। संदीप का पिता और अन्य परिजन घटनास्थल पर बेसुध हालत में पहुंचे। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में वहां जुटे हैं और प्रशासन से तेज़ी से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

फिलहाल गोताखोरों की टीम और स्थानीय लोग नहर में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक संदीप का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। प्रशासन ने भी स्थिति पर नजर बनाए रखी है और जल्द से जल्द संदीप का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।

Advertisement
Tags :
Hansi Newsharyana newsHindi Newsहरियाणा समाचारहांसी समाचारहिंदी समाचार