ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hansi News: हांसी में जागरण से लौट रहे छात्र की हत्या, मंदिर के बाहर युवकों ने चाकू से गोदा

हांसी, 1 जून (पंकज नागपाल/निस) Hansi News: हांसी शहर में बीत रात को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वह श्याम बाबा मंदिर में जागरण से लौट रहा था। परिजनों के अनुसार उसकी कुछ युवकों से...
सुरेंद्र की फाइल फोटो।
Advertisement

हांसी, 1 जून (पंकज नागपाल/निस)

Hansi News: हांसी शहर में बीत रात को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वह श्याम बाबा मंदिर में जागरण से लौट रहा था। परिजनों के अनुसार उसकी कुछ युवकों से 3 महीने से रंजिश चल रही थी। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में रखा है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।

Advertisement

हांसी में दयाल सिंह कॉलोनी निवासी नरेश गोयत ने बताया कि उनका भतीजा सुरेंद्र शनिवार रात को जागरण में शामिल होने के लिए घर से निकला था। रात करीब 12 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि सुरेंद्र पर हमला हुआ है। सुरेंद्र ने हमलावरों की पहचान कुतुब गेट के कुछ युवकों के रूप में की थी। सुरेंद्र के के शरीर पर छह जगह चाकू के गहरे घाव पाए गए। सुरेंद्र की हत्या के बाद घर में मातम पसरा है। सुरेंद्र दो भाइयों में बड़ा था। उसके पिता की किराना की दुकान है।

बीए प्रथम का छात्र था

चाचा नरेश ने बताया कि सुरेंद्र दो भाइयों में बड़ा था और स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। उसके पिता दयाल सिंह कॉलोनी में किराना की दुकान चलाते हैं। हांसी सिटी थाना प्रभारी सदानंद के अनुसार, सुरेंद्र जागरण से निकलने के बाद अपनी बाइक लेने मंदिर के मुख्य द्वार की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से 5-6 युवकों ने उस पर हमला कर दिया। सुरेंद्र जान बचाने के लिए मंदिर के अंदर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा कर उस पर चाकू से वार किए।

हांसी में मर्डर की सूचना क बाद छानबीन के लिए पहुंची पुलिस टीम

सुरेंद्र को गंभीर हालत में पहले हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से हिसार रेफर किया गया। हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक तीन महीने पहले हुए एक झगड़े के कारण यह हमला किया गया हो सकता है। पुलिस मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Hansi Newsharyana newsHindi NewsMurder in Hansiहरियाणा समाचारहांसी में हत्याहांसी समाचारहिंदी समाचार