Hansi News: नाबालिग बेटी के लापता होने से दुखी पिता ने लगाया फंदा
हांसी, 14 मई (पंकज नागपाल/निस)
Hansi News: हांसी शहर में एक व्यक्ति से फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से लापता हो गई, पिता बेटी के घर से चले जाने का सदमा सहन नहीं कर पाया। व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची। परिजनों से घटना का ब्योरा लिया और मौके से साक्ष्य जुटाए। वह तीन बच्चों का पिता था।
हांसी की भाटिया कॉलोनी में रहने वाला (38) वर्षीय शंकर मजदूरी करता था। उसके तीन बच्चे हैं। जिनमें एक लड़की दो लड़के हैं। बड़ा लड़का 17 साल का है, लड़की 14 साल की ओर तीसरा बेटा लगभग 12 साल का है। उसकी एक नाबालिग लड़की मंगलवार की रात बिना किसी को बताए घर से चली गई थी।
बेटी के लापता होने से घर में तनाव
परिजनों को बेटी के लापता होने का पता चला तो वे पूरी रात उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। बेटी के जाने से घर में तनाव और चिंता का माहौल बन गया। मंगलवार सुबह पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
पत्नी को चाय बनाने की बोल छत पर गया था
परिजनों ने बताया कि बेटी के अचानक लापता होने से शंकर बेहद परेशान हो गया। उसे बेटी के साथ किसी अनहोनी की चिंता सता रही थी। लड़की के घर से भागने की बात से वह गहरे सदमे में चला गया और मानसिक रूप से टूट गया। बुधवार सुबह करीब सात बजे के शंकर ने पत्नी को चाय बनाने के लिए कहा। इसके बाद वह घर के ऊपर बने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद पत्नी चाय लेकर गई तो वह फंदे से लटका मिला।
फंदे पर लटका मिला शव
पत्नी की चीख के बाद परिवार व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो व्यक्ति फंदे से लटका मिला। उसकी मौत हो चुकी थी। शंकर की आत्महत्या से घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर हांसी शहर थाना पुलिस व फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। वहीं, नाबालिग लड़की की तलाश भी जारी है।
एएसआई बोले- मामला मानसिक तनाव में सुसाइड का
हांसी सिटी थाना के जांच अधिकारी एएसआई शिव कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी। सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची है। परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।