Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Hansi News: नकाबपोश बदमाशों ने किए तीन राउंड हवाई फायर, 'सिकंदर फौजी' लिखी पर्ची छोड़ी

Hansi News: लगातार दूसरे दिन हुई फायरिंग की ऐसी घटना
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंकज नागपाल/निस, 27 फरवरी, हांसी

Hansi News:  जिले में लगातार दूसरे दिन हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गांव ढाणी पुरिया में एक घर के बाहर तीन राउंड हवाई फायर किए और मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने फायरिंग के बाद एक पर्ची भी छोड़ी, जिस पर "सिकंदर फौजी" लिखा हुआ था।

Advertisement

गौरतलब है कि मंगलवार रात को भी इसी तरह की घटना गांव शेखपुरा में हुई थी, जहां बदमाशों ने सरपंच यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप लादी के घर के बाहर हवाई फायरिंग कर पर्ची छोड़ी थी। दोनों घटनाओं में समानता को देखते हुए पुलिस जांच तेज कर दी गई है।

परिवार में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

गांव ढाणी पुरिया निवासी सुरेश के घर के बाहर हुई इस वारदात के बाद से उनका परिवार डरा हुआ है। घटना के वक्त सुरेश अपने परिवार के साथ घर में थे। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तो वहां पर्ची पड़ी मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर डीएसपी रविंद्र सांगवान, शहर थाना प्रभारी सदानंद, सीआईए और स्पेशल स्टाफ की टीम पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पीड़ित सुरेश की किसी से नहीं थी रंजिश

सुरेश पिछले तीन महीने से बीमार हैं और हाल ही में उनके दिमाग की नस फटने के कारण ऑपरेशन हुआ था। उनका कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, लेकिन इस घटना के बाद उनका परिवार डरा हुआ है।

डीएसपी बोले- जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार

डीएसपी रविंद्र सांगवान ने कहा, "मामले में गहराई से छानबीन की जा रही है। गोली चलाने वाले बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल सुरेश की किसी से रंजिश की बात सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

Advertisement
×