Hansi News: शमशान घाट में लगी आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
हांसी , 28 अप्रैल (पंकज नागपाल/निस)
काठमंडी के समीप स्थित शमशान घाट में रविवार देर रात लकड़ियों के ढेर में अचानक आग लग गई। ऊंची-ऊंची लपटें देखकर एक राहगीर ने पास की दुकान के संचालक को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। तीन दमकल गाड़ियों और लोडर की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग रात लगभग पौने नौ बजे लगी। पास में दुकान चलाने वाले नरेंद्र ने बताया कि एक राहगीर ने उन्हें स्वर्ग आश्रम में आग लगने की सूचना दी। पहले उन्हें लगा कि कोई दाह संस्कार हो रहा है, लेकिन जब ऊंची लपटें देखीं तो स्थिति की गंभीरता समझी।
उन्होंने चौकीदार और संस्था के अन्य लोगों को सूचना दी और दमकल विभाग को भी फोन किया। पहली दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण दो और गाड़ियों को बुलाना पड़ा। साथ ही लोडर की मदद से लकड़ियों को अलग कर आग को फैलने से रोका गया। आग काफी घनी थी, जिससे दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात करीब पौने 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
आग से कई तन लकड़ी जलकर राख हो गई।। घटना के समय पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर आग लगी थी, उसके पास एक कमरे में भी लकड़ियों का भंडारण किया गया था। गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची, अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था।