Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Hansi News : हांसी में टूटी ड्रेन, खेतों में भरा पानी और फसलें हुई जलमग्न

ढाणियों का संपर्क टूटा; ग्रामीण बोले- सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हांसी के गांव पुट्ठी में खेतों में भरा पानी
Advertisement

Hansi News : हांसी उपमंडल के गांव पुट्ठी मंगलखा में मंगलवार सुबह हड़कंप मच गया। गांव से सटे खेतों से गुजरने वाली ड्रेन का किनारा अचानक टूट गया। ड्रेन में पहले से ही पानी का भारी दबाव था। जब सुबह किसान खेतों में पहुंचे तो वहां सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था।

किसान सोनू पंडित ने बताया कि ड्रेन सोमवार की दोपहर से ही फुल चल रही थी। लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार सुबह जब किसान खेतों की ओर गए तो ड्रेन टूट चुकी थी। पानी तेज रफ्तार से खेतों में फैलता जा रहा था। कई एकड़ में खड़ी फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। किसानों के सोलर पंप, पाइप और अन्य कीमती उपकरण भी पानी में डूब चुके हैं।

Advertisement

हांसी के गांव पुट्ठी में खेतों में भरा पानी

ग्रामीणों का संपर्क कटा

स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि खेतों में बसी ढाणियों तक जाने वाले रास्तों में भी भारी जलभराव हो गया है। इससे ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह कट गया है। किसानों ने राहत की बात यह बताई कि ड्रेन का पानी गांव की ओर नहीं गया। अगर ऐसा होता तो पूरा पुट्ठी गांव जलमग्न हो सकता था।

Advertisement

घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद कोई भी अधिकारी या सिंचाई विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। इससे किसानों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तुरंत नुकसान का आंकलन करवाए। मुआवजा घोषित करे और ड्रेन की तात्कालिक मरम्मत कर ऐसे हादसों से बचाव के उपाय किए जाएं।

Advertisement
×