Hansi News: महिला को लापरवाही पड़ी भारी, गैस खुला छोड़ आई बाहर, घर में लगी भीषण आग
पंकज नागपाल/निस, हांसी, 28 फरवरी
Hansi News: यहां के न्यू सुभाष नगर में शुक्रवार सुबह एक मकान में रसोई गैस से आग लग गई। घटना करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है, जब मकान मालिक मोनिका रसोई में खाना बना रही थीं। आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
मोनिका ने बताया कि वह कुछ देर के लिए गैस चालू कर बाहर गई थीं, इसी दौरान रसोई से धुआं उठता देखा। जब वह अंदर पहुंचीं तो आग तेजी से फैल रही थी। घबराकर उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी।
दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक रसोई में रखा सामान और आसपास का क्षेत्र जलकर राख हो चुका था।
मोनिका का कहना है कि आग से कितना नुकसान हुआ, इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। गनीमत रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।