मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hansi News: हांसी में ट्रक से टकराई कार, दो दोस्तों की मौत

हांसी, 10 अप्रैल (पंकज नागपाल/निस) Hansi News: हांसी में बुधवार देर रात हांसी के नजदीक गांव हाजमपुर में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी की खिड़कियों को...
Advertisement

हांसी, 10 अप्रैल (पंकज नागपाल/निस)

Hansi News: हांसी में बुधवार देर रात हांसी के नजदीक गांव हाजमपुर में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी की खिड़कियों को तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान हांसी के गांव ढाणा खुर्द निवासी 22 वर्षीय मंजीत और सिवानी के गांव घंगाला के 30 वर्षीय नवीन के रूप में हुई।

Advertisement

परिजनों के अनुसार दोनों अच्छे दोस्त थे और पिछले 6 महीने से हांसी में किराए पर एक दुकान लेकर कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम कर रहे थे। लेकिन दोनों को काम कुछ जच नहीं रहा था। बुधवार को नवीन दुकान का सामान लेकर अपने गांव घघाला लौट रहा था। परिजनों के अनुसार मृतक नवीन खेती बाड़ी का काम करता था और दो बच्चों का पिता था, जिनमें एक बेटा और एक बेटी शामिल है।

5 साल पहले हुई थी नवीन की शादी

नवीन के ससुर वीरभान ने बताया कि 2020 में उसकी शादी हांसी के नजदीकी गांव पुट्ठी मंगल खां में हुई थी। वहीं ढाणा खुर्द निवासी मंजीत दो बहनों का इकलौता भाई था और अविवाहित था। वहीं जांच अधिकारी के अनुसार प्रथम दृष्टि में यह मामला ओवरटेक का लग रहा है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। शवों को हांसी के शव गृह में रखा गया हैं। जिनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

बोहल गांव के युवक राजसिंह ने बताया कि वह हांसी से अपने गांव जा रहा था। तभी देखा कि रास्ते में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला और उन्हें हम अपनी गाड़ी में लेकर सामान्य अस्पताल हांसी पहुंचे।

Advertisement
Tags :
Hansi Newshansi road accidentharyana newsHindi Newsहरियाणा समाचारहांसी सड़क दुर्घटनाहांसी समाचारहिंदी समाचार