Hansi News: हांसी के सैनीपुरा में चली गोलियां, बाइक सवारों ने की युवक पर फायरिंग
पंकज नागपाल/निस, हांसी, 1 मई
Hansi News: हांसी के गांव सैनीपुरा में गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। बाइक पर सवार होकर आए तीन लोगों ने एक युवक पर गोलियां दाग दी। गोली युवक की बाजू को चीरते हुए दूसरी तरफ निकल गई। घटना फ्लाईओवर के पास हुई है। घायल युवक का हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति का नाम जयदीप है और वह सिसाय बोलान गांव का निवासी है। करीब एक महीने पहले गांव के ही युवक से कहासुनी हुई थी। माना जा रहा है कि इसी विवाद के चलते उस पर हमला किया गया है। घायल युवक ने बताया है कि वे हमलावरों को पहचानता है। वहीं पुलिस घायल व्यक्ति से मिली जानकारी के आधार पर सीआईए और सदर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
जाट आरक्षण आंदोलन में चर्चा में रह चुका है सैनीपुरा गांव
इससे पहले भी सैनीपुरा गांव खूब चर्चा में रहा है। जाट आरक्षण के आंदोलन के दौरान हांसी सैनीपुरा गांव में आंदोलनकारियों द्वारा जमकर तोडफ़ोड़ की गई थी और आगजनी की घटनाएं भी हुई थी। यहां एक हत्या करने का मामला भी सामने आया था। इस संबंध में दोषियों के खिलाफ सजा का फैसला भी आ चुका है।
पांच साल पहले भी चली थीं ताबड़तोड़ गोलियां
सैनीपुरा गांव के पास पांच साल पहले भी एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर फायरिंग हुई थी, जिसमें 5 लोग घायल हुए थे। हादसे में 2016 के जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई एक हत्या के मामले में जेल में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे घायल दलजीत सिहाग समेत पांच लोग घायल हुए थे। दलजीत सिहाग 4 लोगों के साथ अपनी स्कारपियो गाड़ी में सवार होकर निजी कार्य के लिए भिवानी के प्रेम नगर जा रहे था।
जैसे ही वह सैनीपुरा के गांव के फ्लाईओवर के नजदीक पहुंचे तो, दो गाड़ियों में सवार 8 से 10 युवकों ने दलजीत सिहाग की गाड़ी पर ताबड़तोड़-फायरिंग करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने दलजीत सिहाग की गाड़ी पर करीब 12 राउंड फायर किए। हमलावारों ने गाड़ी के टायर में भी गोली मार दी, ताकि वे भाग न सकें। स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार दलजीत सिहाग और अन्य लोगों ने अनाज मंडी चौकी में जाकर अपनी जान बचाई थी।