Hansi News : बिनौला मिल में गिरा आर्मी का ड्रोन, तेज आवाज से घबराए कर्मचारी
ड्रोन पर लगा था कैमरा, तेज आवाज से कर्मचारी घबराए
Hansi News : हांसी स्थित खल बिनौला मिल की छत पर गुरुवार सुबह एक ड्रोन गिर गया। मिल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। DSP विनोद शंकर सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह ड्रोन सेना का था, जो उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण अपने तय रूट से भटक गया और मिल की छत पर आ गिरा। घटना की जानकारी मिलने पर सेना विभाग के अधिकारी भी पुलिस से संपर्क कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ड्रोन की स्थिति काp निरीक्षण किया और उसे अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि तकनीकी खराबी की अंतिम पुष्टि सेना द्वारा की जाएगी। स्थानीय स्तर पर घटना से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इस घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण भी किया।
ड्रोन गिरने की आवाज सुनकर घबरा गए
प्रत्यक्षदर्शी मिल के अकाउंटेंट प्रेम ने बताया कि घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई। ड्रोन गिरने की आवाज सुनकर कर्मचारी घबरा गए थे। सेना के अधिकारी ड्रोन को जांच के लिए ले गए हैं।

