Hansi News : रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा; ट्रेन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, परिजन बोले-सुनने में थी परेशानी
पंकज नागपाल/हांसी , 27 जून
Hansi News : हांसी सामान्य अस्पताल में शुक्रवार सुबह एक रेल दुर्घटना का दर्दनाक मामला सामने आया है। हांसी-भिवानी रेलखंड एक हादसा हो गया, जिसमें एक 78 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा औरंगानगर और जीता खेड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
बेटों ने की शव की पहचान
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भिवानी के गांव मिलकपुर के रामकिशन के रूप में हुई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि रामकिशन के शरीर के टुकड़े दूर दूर जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी हांसी की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। जीआरपी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान उसके बेटों द्वारा की गई।
ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया
मृतक के पोते हितेश ने बताया कि उनके दादा रामकिशन सुबह खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तो अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। रामकिशन को सुनने में भी थोड़ी कठिनाई थी, जिससे संभवतः उन्हें ट्रेन की आवाज समय रहते सुनाई नहीं दी।
जीआरपी ने परिजनों को सौंपा शव
सूचना के बाद जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल हांसी भिजवाया। इसके बाद मृतक के बेटों के बयान दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, ताकि वे शव का अंतिम संस्कार कर सकें।
पुलिस का जनता से आह्वान
जीआरपी इंचार्ज ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक पार करते समय सतर्कता बरतनी चाहिए, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को अकेले रेलवे लाइन पार करने से रोकना चाहिए।इस हृदयविदारक हादसे से गांव और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।