ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विश्व स्तर पर दिलाई जा रही हैंडबाल को पहचान : दिग्विजय

चंडीगढ़, 25 जुलाई (ट्रिन्यू) हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (एचएआई) के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि देश के हैंडबॉल खेल को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि इस खेल में खिलाड़ियों...
Advertisement

चंडीगढ़, 25 जुलाई (ट्रिन्यू)

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (एचएआई) के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि देश के हैंडबॉल खेल को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि इस खेल में खिलाड़ियों को देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर दिया जाएगा। वे मंगलवार को नोएडा में आयोजित 10वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद बोल रहे थे।

Advertisement

हैंडबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए नोएडा में 10वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप का शानदार आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 9 देशों - भारत, चीन, जापान, साउथ कोरिया, बांग्लादेश, नेपाल, हांगकांग, चाइनीस टाईपाई, कजाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भाग लिया। नौ दिन तक चली चैंपियनशिप में युवा महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि फाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया को हराकर जापान चैंपियन बना। वहीं भारतीय टीम ने पांचवा स्थान हासिल किया। दिग्विजय ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं ताकि इस खेल में खिलाड़ी आगे बढ़े और देश और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।

Advertisement
Tags :
digvijay Chautalahand ballharyana newsहरियाणा