ओएनओएस से जुड़ा गुजविप्रौवि
हिसार, 5 फरवरी (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के एकीकृत पोर्टल वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ओएनओएस) से जुड़ गया है।
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों को 13000 से अधिक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ई-जर्नल्स निशुल्क उपलब्ध होंगे। ओएनओएस भारत सरकार का यह एक अनुठा कार्यक्रम है। इसे सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र अहमदाबाद द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इन ई-जर्नल्स का एक्सेस विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा, पुस्तकालयाध्यक्ष डा. विनोद कुमार, उप पुस्तकालय अध्यक्ष डा. नरेन्द्र कुमार, डा. सोमदत्त व प्रोग्रामर पूजा रानी उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल शोध के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी तथा आने वाले वर्ष में भारत अंतर्राष्ट्रीय शोध बाजार में अपना स्थान और मजबूत करेगा।