ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

10वीं में गुरुकुल के प्रशांत ने हासिल किए 98.6% अंक, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दी बधाई

पिपली (कुरुक्षेत्र), 13 मई (निस) गुरुकुल कुरुक्षेत्र के ब्रह्मचारियों ने सीबीएसई द्वारा जारी 10वीं और 12वीं के परिणाम में शानदार सफलता हासिल की। दोनों कक्षाओं में गुरुकुल के सभी छात्र मेरिट से पास हुए। 10वीं में प्रशान्त नरवाल ने 98.6...
Advertisement

पिपली (कुरुक्षेत्र), 13 मई (निस)

गुरुकुल कुरुक्षेत्र के ब्रह्मचारियों ने सीबीएसई द्वारा जारी 10वीं और 12वीं के परिणाम में शानदार सफलता हासिल की। दोनों कक्षाओं में गुरुकुल के सभी छात्र मेरिट से पास हुए। 10वीं में प्रशान्त नरवाल ने 98.6 प्रतिशत, 12वीं में प्रिंस ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ गुरुकुल में टॉप किया। गुरुकुल के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार, प्राचार्य सूबे प्रताप ने शानदार परीक्षा परिणाम पर परीक्षा नियंत्रक रमेश चंद समेत समस्त अध्यापक स्टाफ एवं संरक्षक मंडल को बधाई दी है। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सभी छात्रों व गुरुकुल परिवार को बधाई दी।

Advertisement

चार्वी व गगनदीप ने लिये 97.8% अंक

असंध (निस) : विवेकानंद विद्या निकेतन के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य रूप कृष्ण भट ने बताया कि वाणिज्य संकाय में आर्यन जिंदल ने 95.2 प्रतिशत अंक, कला में हर्षप्रीत कौर 95 प्रतिशत और विज्ञान में कौशल अत्री ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 10वीं में चार्वी और गगनदीप कौर ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में टॉप किया। सारू ने 97.6 प्रतिशत और गुरलीन कौर ने 96.8 प्रतिश्त अंक लेकर द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय प्रबंधक मोहिंदर श्योकंद ने सभी विधार्थियों, अभिभावकगण तथा अध्यापकों को बधाई दी।

क्रिसेंट स्कूल की सृष्टि के 97 फीसदी अंक

फतेहाबाद (हप्र) : क्रिसेंट स्कूल का 10वीं का सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। सृष्टि गर्ग ने 97% अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान व भुवनेश जांगू ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान व ध्रुव ने 96.6% अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय में 17 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक हासिल किए व 36 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक तथा 82 विद्यार्थियों ने 80% से ज्यादा अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

10वीं में वेदिका 99.6 प्रतिशत अंक लेकर यमुनानगर में प्रथम

जगाधरी (हप्र) : स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, हुड्डा-17 जगाधरी का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशतरहा। कुल 224 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें 148 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। 26 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किये, वहीं 64 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य तापोश भट्टाचार्य ने बताया कि 10वीं की छात्रा वेदिका ने सर्वाधिक 99.6 प्रतिशत अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डायरेक्टर डॉ. अनीता कांबोज व प्रधानाचार्य तापोश भट्टाचार्य ने बच्चों का मुंह मीठा करवाकर उन्हें बधाई दी।

सागर मोर ने 97.4% अंक किए हासिल

कलायत (निस) : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं के परिणाम में एमडीएन स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 12वीं में कुदरत ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कलायत खंड में प्रथम स्थान हासिल किया। 12वीं में 97 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया। 10वीं में सागर मोर ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 10वीं में 27 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया। संस्था के संस्थापक डॉ. विजय कांसल ने छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी।

Advertisement