मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gurugram News: गुरुग्राम में तावडू न्यू रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की दो बोगियों में लगी आग

गुरुग्राम, 29 अक्तूबर (हप्र) Gurugram News: तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे वेस्टर्न डेडीकेट फ्रेट कोरिडोर पर बीते कोयले से भरी मालगाड़ी की दो बोगियों में अचानक आग लग गई। यह घटना तावडू न्यू रेलवे स्टेशन के पास हुई,...
Advertisement

गुरुग्राम, 29 अक्तूबर (हप्र)

Gurugram News: तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे वेस्टर्न डेडीकेट फ्रेट कोरिडोर पर बीते कोयले से भरी मालगाड़ी की दो बोगियों में अचानक आग लग गई। यह घटना तावडू न्यू रेलवे स्टेशन के पास हुई, जिसमें समय पर फायर ब्रिगेड के हस्तक्षेप से बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना सोमवार सायं की है।

Advertisement

स्थानीय कर्मचारियों के अनुसार, यह मालगाड़ी पृथला से रेवाड़ी की ओर जा रही थी। जब गाड़ी तावडू की सीमा में पहुंची, तो चालक ने बोगियों से धुआं उठता देखा और तुरंत मालगाड़ी को न्यू तावडू स्टेशन पर रोक दिया गया। दमकल विभाग को सूचित किया गया और करीब रात 8 बजे दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं, जिन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लिया।

वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के उप-योजना प्रबंधक आलोक सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Advertisement
Tags :
Gurugram NewsHindi NewsTrain FireWestern Dedicated Freight Corridorगुरुग्राम समाचारट्रेन में आगवेस्टर्न डेडीकेट फ्रेट कोरिडोरहिंदी समाचार