Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम: लोगों को प्रशासन ने दी स्ट्रक्चरल ऑडिट की जानकारी

गुरुग्राम, 8 जुलाई (हप्र) विजुअल निरीक्षण के दौरान चिन्हित 23 हाउसिंग सोसायटीज की आरडब्ल्यूए व संबंधित बिल्डर्स के साथ डीसी निशांत कुमार यादव ने बैठक कर इन सोसायटीज में स्ट्रक्चरल ऑडिट को लेकर जिला प्रशासन की ओर से क्या रूपरेखा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 8 जुलाई (हप्र)

विजुअल निरीक्षण के दौरान चिन्हित 23 हाउसिंग सोसायटीज की आरडब्ल्यूए व संबंधित बिल्डर्स के साथ डीसी निशांत कुमार यादव ने बैठक कर इन सोसायटीज में स्ट्रक्चरल ऑडिट को लेकर जिला प्रशासन की ओर से क्या रूपरेखा तैयार की गई है, इस पर विस्तार से चर्चा की।

Advertisement

बैठक में डीसी निशांत कुमार यादव के मुताबिक जिला में विभिन्न आरडब्ल्यूए की ओर से मिली शिकायतों के आधार पर आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने 55 हाउसिंग सोसायटीज का विजुअल निरीक्षण कराया है। निर्माण की गुणवत्ता के तहत विभिन्न मानकों पर आधारित इस निरीक्षण के उपरांत दूसरे चरण के स्टेज वन में चिन्हित 23 हाउसिंग सोसायटीज का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाया जाएगा। स्ट्रक्चरल ऑडिट के दौरान ऐसे कारकों की पहचान की जाएगी जो भविष्य में बिल्डिंग के स्ट्रक्चर को नुक्सान पहुंचा सकते हैं। जिला प्रशासन की ओर से स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए चार एजेंसी को ईम्पैनल्ड किया गया है।

Advertisement

डीसी ने स्पष्ट किया कि संबंधित बिल्डर इन चार ईम्पैनल्ड एजेंसी के अलावा अन्य एजेंसी से ऑडिट कराने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन उन्हें इसके लिए संबंधित आरडब्ल्यूए से लिखित में सहमति लेनी होगी। डीसी ने बताया कि स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए 1 रुपया 40 पैसे प्रति स्क्वायर फीट का रेट निर्धारित किया गया है। ऐसे में संबंधित सोसाइटी के ओवरऑल ऑडिट का जो भी खर्च होगा, वो संबंधित बिल्डर व आरडब्ल्यूए द्वारा बराबर के अनुपात में वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑडिट के उपरांत बिल्डर के स्तर पर किसी भी प्रकार का स्ट्रक्चरल फाल्ट मिला तो स्ट्रक्चरल ऑडिट का पूरा खर्च बिल्डर द्वारा वहन किया जाएगा। बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता प्रवीण चौधरी, डीटीपी (ई) मनीष यादव सहित स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए ईम्पैनल्ड एजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Advertisement
×