मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विश्व स्तर पर मनाया जाएगा गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी पर्व : झींडा

कैथल, 2 जुलाई (हप्र) डोगरां गेट स्थित श्री नीम साहिब गुरुद्वारा में बुधवार को हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से प्रधान जगदीश झींडा ने शिरकत की। बैठक में फैसला लिया गया कि हरियाणा...
Advertisement

कैथल, 2 जुलाई (हप्र)

डोगरां गेट स्थित श्री नीम साहिब गुरुद्वारा में बुधवार को हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से प्रधान जगदीश झींडा ने शिरकत की। बैठक में फैसला लिया गया कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी पर्व विश्व स्तर पर मनाया जाए। इसके तहत श्री आनंदपुर साहिब से धर्म बचाओ नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इस संदर्भ में सरदार मनजीत सिंह जिरकपुर की ओर से सहयोग किया जाएगा।

Advertisement

प्रधान जगदीश झींडा ने बताया कि यह धर्म बचाओ नगर कीर्तन श्री आनंदपुर साहिब से 11 जुलाई को सुबह के समश्य शुरू होगा जो 12 जुलाई को चीका के छठी पाताशाही गुरुद्वारा में पहुंचेगा। इस नगर कीर्तन का भव्य स्वागत प्रबंधक कमेटी की ओर से किया जाएगा। इसके बाद रात के समय यह कैथल में पहुंचेगी और उसी दिन जींद में रात्रि ठहराव के बाद रोहतक जाएगा और यहां से यह नगर कीर्तन 14 जुलाई को आगरा में समाप्त होगा। इस नगर कीर्तन के स्वागत को लेकर प्रदेश के हर जिले में प्रबंधक कमेटी की ओर से ही किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भी यात्रा के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। पूरे प्रदेश का कार्यक्रम हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से किया जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments