1 से 25 नवंबर तक मनेगा गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों के लिए शनिवार को यहां समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इसमें सभी उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रमों में अधिक से अधिक स्कूली विद्यार्थियों और नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
पहली नवंबर को पंचकूला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 3 नवंबर को विद्यालयों में हिंदी, अंग्रेज़ी, पंजाबी और संस्कृत में निबंध प्रतियोगिता होगी, जिसमें 3.5 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। 8 नवंबर को सिरसा जिले के रोडी से श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित विशेष यात्रा निकलेगी और चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा।
9 नवंबर को करनाल में ‘हिंद दी चादर’ थीम पर मैराथन आयोजित की जाएगी। 11 और 14 नवंबर को पिंजौर और फरीदाबाद से यात्राएं प्रारंभ होंगी। 18 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा यमुनानगर के कालेसर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर उद्यान का शिलान्यास किया जाएगा। 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र में सर्व-धर्म सम्मेलन और 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के समापन अवसर पर भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मुख्यमंत्री ने सभी कार्यक्रमों में प्रबुद्धजन, गांवों के सरपंच, संत, धार्मिक और सामाजिक संगठन तथा गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर दो माह के राष्ट्रव्यापी अभियान ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ की तैयारियों की समीक्षा की। इसके तहत 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर हर जिले में पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी और 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक 10 दिवसीय राष्ट्रीय पदयात्रा का आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस पहल से पहले जिले, वार्ड और गांव स्तर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाए। इस अभियान का उद्देश्य ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प मजबूत करना है। बैठक में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हरियाणा में प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत स्कूलों और महाविद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और संगोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता और राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं और विद्यार्थियों को स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री की बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ सुमिता मिश्रा, डीजीपी ओपी सिंह, उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
