मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरु पूर्णिमा : अस्पताल को दिये 2 बैड, व्हीलचेयर

जगाधरी (निस) सोमवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अरोड़वंश समाज जगाधरी-यमुनानगर के सदस्यों ने सरकारी अस्पताल जगाधरी में इकट्ठे होकर समाज कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने अरूट महाराज की पूजा की। सिविल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में...
जगाधरी सिविल अस्पताल में सोमवार को एक शिशु को चादर देते भाजपा नेता एवं वृद्ध आश्रम प्रबंधन समिति के प्रधान देवेन्द्र चावला। -निस

जगाधरी (निस)

सोमवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अरोड़वंश समाज जगाधरी-यमुनानगर के सदस्यों ने सरकारी अस्पताल जगाधरी में इकट्ठे होकर समाज कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने अरूट महाराज की पूजा की। सिविल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान सुभाष अरोड़ा ने बताया कि दशकों से यहां पर समाज द्वारा कई पुनीत कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में व्यापारी अंकुर नारंग भी मौजूद थे। इस अवसर पर नवजात शिशुओं को कपड़े दिए गए। अस्पताल को दो बैड व एक व्हील चेयर वृद्ध आश्रम प्रबंधन समिति के प्रधान देवेन्द्र चावला के सहयोग से भेंट की गई। इस अवसर पर बलराम सेठी, अनिल अरोड़ा, राकेश अरोड़ा, जगत जंगी गुलाटी, धर्मेन्द्र तनेजा, श्याम कुमार, पवन सचदेवा, हरीश चानणा, दिलीप मदान, बिशम्भर नाथ, चुनीलाल, महेन्द्र दुआ आदि मौजूद रहे।

Tags :
अस्पतालपूर्णिमाव्हीलचेयर