राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में भी गठित किया जाए गुरु गोरखनाथ कल्याण बोर्ड : कैप्टन सुभाष
समालखा, 20 सितंबर (निस)
जोगी नाथ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ओबीसी मोर्चा भाजपा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी ने जोगी समाज की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि जिस प्रकार राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने राज्य में गुरु गोरखनाथ कल्याण बोर्ड का गठन किया है, उसी तरह हरियाणा सरकार को भी चाहिए कि वह जोगी नाथ समाज को मान-सम्मान देते हुए प्रदेश में तुरंत गुरु गोरखनाथ कल्याण बोर्ड का गठन करे। कैप्टन योगी बुधवार शाम समालखा में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन योगी ने बताया कि 23 सितंबर को समालखा के गांव भोडवाल माजरी स्थित प्राचीन गोगा मेडी मंदिर पर जोगी नाथ समाज की ओर से हर साल की तरह विशाल भंडारा आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर समाज की ओर से एक प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के लक्ष्मण तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में करनाल के सांसद संजय भाटिया, सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक व कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी के अलावा समाज के अनेक गणमान्य नेता पहुंचेंगे। इस अवसर पर जोगी नाथ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन योगी ने समालखा से पूर्व भाजपा प्रत्याशी शशिकांत कौशिक को भी भंडारा व समारोह का निमंत्रण दिया। इस पर भाजपा नेता शशिकांत कौशिक ने जोगी नाथ समाज को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर पट्टीकल्याणा के सरपंच मुकेश पहलवान,जवाहर जोगी, जनेश्वर शर्मा, ईशम सिंह, सुरेन्द्र गढी, बिक्रम सिंह, बिजेंद्र गाहल्याण, देवेन्द्र गाहल्याण, शिवम व सुभम उपस्थित रहे।