गुर्जर कन्या विद्या मंदिर देवधर की कबड्डी टीम ओवरऑल चैंपियन
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलाकोर में जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें जिले के छह ब्लॉक की अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 टीमों ने भाग लिया। सेमी फाइनल में गुर्जर कन्या विद्या मंदिर देवधर की अंडर-14 की टीम ने रादौर ब्लॉक की टीम को, अंडर-17 की टीम ने बिलासपुर ब्लॉक की टीम को और अंडर-19 की टीम ने जगाधरी ब्लॉक की टीम को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया और उसके बाद फाइनल मैच में विद्या मंदिर की-अंडर 14 की टीम सढ़ौरा ब्लॉक की टीम को, अंडर-17 की टीम जगाधरी ब्लॉक की टीम को और अंडर-19 की टीम सरस्वती ब्लॉक की टीम को हराकर ओवरऑल चैंपियन रही। ओवरऑल चैंपियन रहकर तीनों टीमों ने न केवल विद्या मंदिर का, बल्कि पूरे ब्लॉक का नाम रोशन किया है। इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्या पूनम ढांडे ने टीम इंचार्ज संतोष पंवार, कल्पना, टीम कप्तान अंडर-14 काव्या, अंडर -17 मानवी और अंडर-19 की जाह्नवी और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।