गुलाब सिंह सर्वसम्मति से ज्ञान-विज्ञान समिति प्रधान और विक्रम अली सचिव चुने गए
हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति की शहर इकाई का 12वां त्रिवार्षिक सम्मेलन शहीद भगत सिंह अध्ययन केंद्र में निवर्तमान प्रधान जगवंती चोपड़ा की अध्यक्षता एवं सचिव मास्टर प्रमोद कुमार के संचालन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में 13 सदस्यीय शहर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें गुलाब सिंह को प्रधान, विक्रम अली को सचिव, जगवंती को कैशियर, माया देवी को उपाध्यक्ष, मनोज कुमार को सहसचिव और चांदीराम को सर्वसम्मति से प्रेस प्रवक्ता चुना गया। सम्मेलन का उद्घाटन जिला अध्यक्ष सोहन दास ने किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति प्रदेश में पिछले करीब 30-35 वर्षों से समाज सुधार एवं नवजागरण के काम में लगी हुुई है। समिति जात-पात और धर्म के आधार पर बांटने की तमाम कोशिशों का विरोध करती है। सबके लिए अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की मांग करती है। बच्चों, महिलाओं तथा अल्पसंख्यकों के लिए विशेष तौर पर सुरक्षित माहौल बनाना चाहती है। युवा शक्ति को समाज निर्माण में आगे लाना चाहती है। उन्होंने आगे बताया कि समाज में न्याय, समानता और स्वतंत्रता का अधिकार सभी को मिलना चाहिए। सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए जोशीले गीत के साथ सम्मेलन का समापन किया। सम्मेलन में ईश्वर सच्चा खेड़ा, सतीश कुमार, विक्रम संधू, सतवीर खरल, रणबीर, रोशन लाल, रितु, अंजू ,होशियार सिंह, गुलजारी, सत्यवीर शास्त्री, चांदीराम, काजल, बलवान सिंह, सचिन आदि ने भाग लिया।