मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे धर्म सिंह के समर्थन में गुर्जर समाज ने की पंचायत
विनोद लाहोट/निस
समालखा, 8 मई
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के दौरान उनसे दुर्व्यवहार करने पर समालखा हलके के गुर्जर समाज में आक्रोश है। गांव पट्टीकल्याणा में बृहस्पतिवार को गुर्जर समाज की पंचायत हुई। जिसकी अध्यक्षता गुर्जर चौबीसी खाप के प्रधान नफे सिंह बली ने की। पंचायत में पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने के तौर-तरीके व दुर्गति करने पर ईडी अधिकारियों के व्यवहार की घोर निंदा की गई। इतना ही नहीं पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के समर्थन में 11 मई को समालखा जीटी रोड स्थित उत्सव गार्डन में 36 बिरादरी की पंचायत बुलाने का घोषणा की गई।
पंचायत में गुर्जर समाज के वक्ताओं ने कहा कि धर्म सिंह छौक्कर समालखा विधानसभा क्षेत्र से 2 बार विधायक रह चुके हैं। वह हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ गुर्जर समाज के सम्मानित नेता हैं। ऐसे कद्दावर नेता को ईडी अधिकारियों ने जिस तरीके से होटल के गेट के बाहर जमीन पर गिराया, उनके कपड़े फाड़े और धक्का मुककी की गई और इस दौरान पूर्व विधायक के हाथ में फ्रेक्चर आना गंभीर मामला है। ईडी अधिकारियों के इस रवैये से गुर्जर समाज के सम्मान को ठेस पहुंची है। समाज के लोग 11 मई रविवार को उत्सव गार्डन मे 36 बिरादरी की पंचायत करके पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के समर्थन में ईडी अधिकारियो के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेंगे। पंचायत में गुर्जर चौबीसी खाप प्रधान नफे सिंह, जय सिंह छौक्कर पट्टीकल्याणा, अनिल छौक्कर पट्टीकल्याणा, पूर्व सरपंच रजनीश छौक्कर ढोडपुर, पूर्व सरपंच भूवनेश छौक्कर, महेंद्र कहराणा, राजबीर चुलकाना, लीलू हल्दाना, अनिल छौक्कर चुलकाना और रिंकू पटटीकलयाणा मौजूद रहे।