ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अतिथि अध्यापकों ने विधायक जगमोहन को सौंपा मांगों का ज्ञापन

करनाल, 28 जून (हप्र) अतिथि अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को विधायक जगमोहन आनंद से मिला। मुख्य मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने आश्वासन दिया कि पांच अतिथि अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल को जल्द मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलवाया...
Advertisement

करनाल, 28 जून (हप्र)

अतिथि अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को विधायक जगमोहन आनंद से मिला। मुख्य मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने आश्वासन दिया कि पांच अतिथि अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल को जल्द मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलवाया जाएगा। पूर्व जिला प्रधान नरिंदर सिंह संधू ने कहा कि हमें हरियाणा शिक्षा विभाग में सेवाएं देते हुए लगभग 20 वर्ष पूरे होने को हैं। इतना लंबा अरसा बीतने के बात भी अभी तक हमें न तो नियमित किया गया और न ही समान काम समान वेतन और अन्य सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की गईं। प्रदेश में कार्यरत हजारों अतिथि अध्यापकों और उनके शुभचिंतकों में भारी रोष व्याप्त है। हरियाणा शिक्षा विभाग में सेवाए देते हुए इतना लंबा अरसा हो गया है कि पिछले कुछ सालों से हमारे बहुत से अध्यापक साथी खाली हाथ रिटायर हो चुके हैं और अब हो भी रहे हैं, जिनका बुढ़ापा अंधकारमय है। भाजपा सरकार ने पहली बार 2014 में सत्ता में आने से पहले पहली ही कलम से पक्का करने का वायदा किया था और दूसरी बार सत्ता में आने से पहले जो मांगे मानी थीं, उन्हें भी अभी तक लागू नहीं किया है। मौके पर हरीश ग्रोवर, परवीन वत्स, संजीव ठाकुर, राकेश राणा तिलकराज और शास्त्री मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news