खाद पर पहरा, बीमा में बेईमानी और सत्ताधीशों का सन्नाटा : रोहित जैन
अम्बाला शहर, 12 जुलाई (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने खाद संकट और फसल बीमा योजना को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला कि यह शासन अब किसानों को संरक्षण नहीं, संत्रास दे रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार ने पहले खेत से हरियाली छीनी, फिर खाद के लिए पर्ची और अब पुलिस और प्रतीक्षा की त्रासदी खड़ी की। किसान अब खेत में नहीं, थाने के साये में खाद की बोरी मांगता है। आज पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब किसान के खेत में अन्न नहीं, गुस्सा उगता है, खाद की कतार में खड़ा बेटा, बीमा क्लेम के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाता। कांग्रेस नेता ने कहा कि फसल बीमा योजना अब किसान की सुरक्षा नहीं, बीमा कंपनियों की व्यापारिक लाभ की स्कीम बन चुकी है। क्लेम मिलने के नाम पर कंपनियां मुनाफा गिनती हैं। एक तरफ डीएपी की एक बोरी के लिए किसान लाइन में लग रहा है, दूसरी तरफ सरकार उसकी पीठ पर आत्मनिर्भरता का भाषण चिपका रही है। उन्होंने कहा कि कपास उत्पादक क्षेत्र में भिवानी और चरखी दादरी जि़लों में 300 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम घोटाला हुआ, जिसमें आज तक किसी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई। उलटे किसानों को ही झूठे दस्तावेजों में उलझा दिया गया। उन्होंने मांग की कि किसानों को व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी दी जाए, क्लेम की सीमा अधिकतम 60 दिन तय हो और सर्वे में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उनके साथ तरुण चुघ व किरण राणा मौजूद रहे।