मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नवनियुक्त उपायुक्त मनदीप कौर को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

भिवानी, 15 जुलाई (हप्र)़ जिला की नवनियुक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया है। लघु सचिवालय परिसर में पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, सीटीएम विपिन कुमार, डीडीपीओ आशीष मान सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत...
Advertisement

भिवानी, 15 जुलाई (हप्र)़

जिला की नवनियुक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया है। लघु सचिवालय परिसर में पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, सीटीएम विपिन कुमार, डीडीपीओ आशीष मान सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर से डीसी मनदीप कौर का सम्मान किया।

Advertisement

डीसी मनदीप कौर फिलहाल दादरी की डीसी हैं और उनको अभी भिवानी जिला के डीसी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। मनदीप कौर 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे चरखी दादरी व फतेहाबाद व चंडीगढ़ में स्वर्ण जयंती हरियाणा में निदेशक व वित्त विभाग में विशेष सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थीं।

पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने अधिकारियों से परिचय लिया और विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा निर्धारित कार्य अवधि के दौरान अपने कार्यालय में नागरिकों से अवश्य मिलें और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। वहीं उन्होंने जिला में कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि जिला में शांति-व्यवस्था कायम रखी जाए।

Advertisement