Safe House में सुरक्षा पर भारी लापरवाही! एसपी के औचक निरीक्षण में खुली पोल, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एक बर्खास्त
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 6 मई
प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए बने जींद जिला कारागार परिसर के सेफ हाउस में पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हुई है। ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए चार कर्मियों में से तीन पुलिसकर्मियों को एसपी कुलदीप सिंह ने तत्काल निलंबित कर दिया, जबकि एक एसपीओ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।
मामला तब सामने आया जब एसपी कुलदीप सिंह ने सोमवार को सेफ हाउस का औचक निरीक्षण किया। सेफ हाउस में वे जोड़े रहते हैं जिन्हें कोर्ट के आदेश पर पुलिस सुरक्षा दी जाती है। निरीक्षण के दौरान सेफ हाउस की सुरक्षा ड्यूटी से ईएएसआई राजेश, महिला ईएचसी सुमन और महिला सिपाही रितु गायब मिले। वहीं एसपीओ पवन कुमार भी मौके से नदारद थे।
एसपी कुलदीप सिंह ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने तीन पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और एसपीओ पवन कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया।
एसपी ने कहा, "सेफ हाउस में तैनात कर्मियों की यह लापरवाही न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि सुरक्षा में गंभीर सेंध भी है। इस तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"