ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार को बेस्ट एनवायर्नमेंटलिस्ट अवार्ड
पानीपत, 8 जुलाई (हप्र)
ग्रीनमैन दलजीत कुमार देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में सहायक प्रोफेसर इतिहास के पद पर कार्यरत है। वे इतिहास विषय के साथ ही जनसाधारण को पर्यावरण संरक्षण की सीख दे रहे हैं। ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार को विश्व पर्यावरण दिवस पर सिधवी फाउंडेशन तेलंगाना व ग्लोबथिक साउथ एशियन सेंटर जेनेवा, स्विट्जरलैंड द्वारा दो दिवसीय पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजन ऑनलाइन कांफ्रेंस में बेस्ट एनवायर्नमेंटलिस्ट अवार्ड-2025 प्रदान किया गया, जिसकी मंगलवार को ऑनलाइन माध्यम से ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्राप्त हुए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष चन्द्र जागलान ने कहा कि यह न केवल प्रो. दलजीत कुमार की मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि हमारे पूरे महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उनके प्रयास अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक हैं। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने प्राचार्य, महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।