Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Greenfield Highway Toll: जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर टोल शुरू

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 10 मई Greenfield Highway Toll: जींद- सोनीपत के बीच बने ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे (352-A) पर टोल टैक्स शुरू हो गया है। हरियाणा के अलावा पंजाब की तरफ से भी प्रतिदिन सैकड़ों वाहन इस हाईवे से होकर दिल्ली...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 10 मई

Greenfield Highway Toll: जींद- सोनीपत के बीच बने ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे (352-A) पर टोल टैक्स शुरू हो गया है। हरियाणा के अलावा पंजाब की तरफ से भी प्रतिदिन सैकड़ों वाहन इस हाईवे से होकर दिल्ली की तरफ आ-जा रहे हैं। ग्रीनफील्ड हाईवे पर कार, जीप समेत लाइट व्हीकल का एक तरफ का टोल 65 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि दोनों तरफ का टोल 100 रुपये लगेगा।

Advertisement

लगभग चार साल पहले जींद से सोनीपत के बीच ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। 80 किलोमीटर लंबे इस हाईवे निर्माण पर करीब 799 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। हालांकि इसके निर्माण की डेडलाइन नवंबर 2023 थी, लेकिन कोरोना के कारण बीच में काम बंद हो गया था, इसलिए निर्माण की डेडलाइन बढ़ाकर मार्च 2024 कर दी थी।

मार्च 2025 में जाकर हाईवे का निर्माण कार्य पूरा हो पाया। हाईवे निर्माण के बाद जींद से सोनीपत के बीच का सफर महज एक घंटे का रह गया है। पहले जींद से पुराने गोहाना रोड से होकर जाने में दो घंटे से भी ज्यादा का समय लगता था।

ग्रीनफील्ड हाईवे शुरू होने से हरियाणा के अलावा पंजाब के वाहन चालकों को फायदा मिल रहा है। पंजाब की तरफ से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चालक पहले जींद, रोहतक, बहादुरगढ़ से होकर दिल्ली एयरपोर्ट जाते थे, इससे कई बार जाम में फंस जाते थे लेकिन जींद से सीधे सोनीपत होकर एयरपोर्ट जाने में कम समय लग रहा है।

जींद में नए बस अड्डे के नजदीक बने जलेबी चौक के पास यह हाईवे शुरू होता है, जो सोनीपत जाकर समाप्त होता है। जींद से चलते ही लगभग 10 किलोमीटर गोहाना की तरफ टोल प्लाजा स्थापित किया गया है। इस पर करीब सात से आठ लेन बनी हैं।

जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के मैनेजर पंकज शर्मा ने बताया कि टोल प्लाजा पर शनिवार से टोल कटना शुरू हो गया है। फास्टैग की लाइन भी हैं। फिलहाल लाइट व्हीकल का एक साइड का टोल 65 रुपये निर्धारित किया गया है।

टोल की दरें

वाहन                             एक साइड का टोल - दोनों साइड का

कार, जीप लाइट व्हीकल - 65 -100 रुपये

कमर्शियल लाइट व्हीकल -105 -160 रुपये

बस/ट्रक -225 -335 रुपये

3 एक्सल तक का वाहन -245 -365 रुपये

4 से 6 एक्सल तक का वाहन-350 -530 रुपये

Advertisement
×