सीवन मार्केट के नवनियुक्त चेयरमैन शमशेर सैनी का भव्य स्वागत
सीवन मार्केट के नवनियुक्त चेयरमैन शमशेर सैनी खानपुर का सीवन की मार्केट में व्यापारी वर्ग एवं स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यह सम्मान समारोह सैनी शू पैलेस पर आयोजित हुआ, जहां सुबह से ही शुभचिंतकों का तांता...
सीवन मार्केट के नवनियुक्त चेयरमैन शमशेर सैनी खानपुर का सीवन की मार्केट में व्यापारी वर्ग एवं स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यह सम्मान समारोह सैनी शू पैलेस पर आयोजित हुआ, जहां सुबह से ही शुभचिंतकों का तांता लगा रहा और पूरे माहौल में उत्साह और उमंग देखने को मिला। स्वागत कार्यक्रम में सीवन मंडल महामंत्री रवि सैनी, सुरेश सैनी, डॉ. सुनील सैनी, सोहन लाल सैनी, अमित सैनी, गुलाब सैनी, रमेश सैनी, प्रमोद सैनी, पार्षद प्रतिनिधि संदीप सैनी, पवन सैन डोहर, प्रेम सैनी, संजय मित्तल, कंवलजीत सैनी, सोमदत्त शर्मा, जिला कार्यालय सह प्रमुख सोनू सैनी खानपुर सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर और माल्यार्पण कर चेयरमैन शमशेर सैनी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मार्केट में किसी भी तरह की अव्यवस्था या समस्या को अनदेखा नहीं किया जाएगा और विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी।