मार्किट कमेटी सीवन के चेयरमैन शमशेर सैनी व वाईस चेयरमैन विक्रम मुंजाल का भव्य पदग्रहण समारोह
मार्किट कमेटी सीवन के नव-निर्वाचित चेयरमैन शमशेर सैनी (खानपुर) व वाईस चेयरमैन विक्रम मुंजाल (सीवन) का भव्य पदग्रहण समारोह अत्यंत उत्साह, जोश और जनसहभागिता के बीच संपन्न हुआ। समारोह में नगर व आस-पास के गांवों से आए व्यापारियों, किसानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और भाजपा पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर नवगठित कमेटी का स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी कैथल की जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने शिरकत की। उन्होंने दोनों पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मार्किट कमेटी किसानों और व्यापारियों के हितों की अग्रणी संस्था है। नई टीम के नेतृत्व में मंडी विकास के नए अध्याय की शुरुआत होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मार्किट कमेटी सीवन के सचिव मनजीत सिंह ने की। इस अवसर पर मंच पर पूर्व जिलाध्यक्ष कैथल अशोक गुज्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष कटवाड़, कुरुक्षेत्र के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन शैली मुंजाल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संदीप सैनी, मनोनीत पार्षद सतीश मुंजाल, और अतिथियों में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें कुमारी संगीता, भाजपा वरिष्ठ नेता नरेश मुंजाल, मंडी प्रधान विनोद बंसल, पूर्व प्रधान काका बंसल, पार्षद एडवोकेट विकास शर्मा, पार्षद मोंटी कामरा, तथा पार्षद प्रतिनिधि विक्की ग्रोवर सहित अनेक विशिष्ट व्यक्ति मौजूद रहे।
समारोह में मंडल अध्यक्ष प्रवीन रसूलपुर, मार्किट कमेटी डायरेक्टर पवन सैन (डोहर), पूर्व सरपंच मेजर सिंह, पूर्व सरपंच खानपुर रामनाथ सैनी, राजकुमार जांगड़ा, बालकृष्ण मोरे, प्रेम चंद सैनी, सरपंच प्रतिनिधि सोनू सैनी खानपुर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी ने नवगठित टीम को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि चेयरमैन शमशेर सैनी और वाईस चेयरमैन विक्रम मुंजाल के नेतृत्व में सीवन मंडी में नए युग की शुरुआत होगी। मंडी में किसानों की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी- जिनमें स्वच्छता, पारदर्शी तौल व्यवस्था, मंडी के प्रवेश द्वारों का सौंदर्यीकरण, बिजली-पानी की बेहतर व्यवस्था तथा व्यापारियों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना शामिल रहेगा। समारोह में उपस्थित लोगों ने दोनों पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
चेयरमैन शमशेर सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि यह जिम्मेदारी जनता के विश्वास का प्रतीक है। इसे पूर्ण निष्ठा के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं वाईस चेयरमैन विक्रम मुंजाल ने कहा कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुए मंडी को प्रदेश की आदर्श मंडियों में शामिल करने का हरसंभव प्रयास रहेगा। अंत में सचिव मनजीत सिंह ने सभी अतिथियों, व्यापारियों, किसानों, पत्रकारों व कार्यकर्ताओं का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
