‘मेरे शीश के दानी का सारे जग मे डंका बाजे’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन
संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता, प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव व शिक्षाविद डॉक्टर बलबीर अग्रवाल ने हमारा परिवार संस्था के लगातार प्रत्येक सप्ताह रविवार कार्यक्रम के 7 वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई दी व साथियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। महिला प्रधान निशा सीकरी, महिला संयोजक शशि जुनेजा व शिक्षाविद मधु गुप्ता ने कहा कि युद्ध के समाप्त होने के बाद जब पांडवों को अभिमान हुआ कि हम अपनी शक्तियों के कारण विजयी हुए हैं तो महात्मा बर्बरीक के शीश ने कहा कि युद्ध में केवल भगवान कृष्ण का सुदर्शन शत्रुओं के सिर काट रहा था। यह सुनकर पांडव लज्जित हो गए। सभी ने बड़े प्रेम से ‘मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे’ भजन पर नृत्य का आनंद लिया। हेल्थ एंड वेलनेस कोच डॉक्टर सपना यादव ने सभी को एरोबिक्स का अभ्यास कराया। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जतिन अरनेजा, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष डा. सौरभ यादव, समाज सेवी राजेंद्र गेरा व सफाई योद्धा त्रिभुवन भटनागर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यत: प्रवक्ता देवेंद्र कुमार, सुनीता आर्य, कपिल कपूर, प्रीति, सोनिया कपूर, सुदर्शन मेहंदीरत्ता व साथियों ने सहयोग किया।